रायबरेली की सीट पहुंचे सचिन पायलट, राहुल गांधी को लेकर कहा ये
Sachin Pilot: लोकसभा चुनाव 2024 के चार चरणों का मतदान पूरा हो गया है. अब देश पांचवे चरण के लिए आगे बढ़ गया है. वहीं इस चुनाव में उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट काफी ज्यादा चर्चे में हैं. दरअसल इस सीट से कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी चुनावी मैदान में हैं. वहीं भाजपा ने इस सीट से दिनेश प्रताप सिंह को मैदान में उतारा है. रायबरेली में कांग्रेस पार्टी के कई बड़े नेता एक कर एक चुनावी प्रचार के लिए पहुंच रहें हैं.
सभा को किया संबोधित
इसी क्रम में आज राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता सचिन पायलट रायबरेली पहुंचे. उन्होंने इस दौरान राहुल गांधी को लेकर कई बड़ी बात कही. सचिन पायलट ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा की रायबरेली में एकतरफा चुनाव है. राहुल गांधी इस सीट से एकतरफा मतों से जीत दर्ज करने जा रहे हैं.
क्या बोले पायलट
सचिन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि “राहुल गांधी के चुनाव लड़ने से न केवल रायबरेली में बल्कि पूरे प्रदेश में इंडिया गठबंधन को मजबूती मिल रही है. रायबरेली के लोग यहां मन बना कर बैठे हैं कि राहुल गांधी को जिताना है. पूरे देश की निगाह इस चुनाव पर है.” उन्होंने आगे कहा कि “बीजेपी अपनी पूरी ताकत और संसाधन लगा रही है, सत्ता का खूब दुरुपयोग किया जा रहा है. सिंगल और डबल इंजन दोनों यहां लगाए गए हैं, लेकिन कुछ भी काम नहीं कर रहा है क्योंकि लोग पहले ही मन बना चुके हैं.”