लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जहां एक और दो मुख्य गठबंधन दिखाई दे रहे हैं तो वहीं तीसरी ओर उत्तर प्रदेश में मायावती अकेले ही दम पर चुनावी मैदान में उतर चुकी हैं. उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री रही और बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज बदायूं में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान मायावती ने भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला मायावती, ने केंद्र सरकार द्वारा दिए जा रहे राशन पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी.
क्या बोली मायावती
बहुजन समाज पार्टी की मुखिया और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री रही मायावती ने कहा कि जो राशन आपको भाजपा सरकार दे रही है वह अपनी जेब से नहीं बल्कि आपके टैक्स से ही आपको दे रही है. मायावती ने आगे कहा कि “बदायूं में सपा ने तय किया है कि मुस्लिम आबादी यहां कितनी भी ज्यादा क्यों ना हो, लेकिन चुनाव उनके परिवार का ही सदस्य या उनकी जाति का ही लड़ेगा.”
सपा को लेकर कहा ये
मायावती ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि “सपा को लगा दो हिंदू प्रत्याशी खड़े होने से बसपा चुनाव न जीत जाए तो समाजवादी पार्टी ने हमारी पार्टी का फर्जी फॉर्म ए और बी लगाकर हिंदू को खड़ा कर दिया. ताकि बसपा का उम्मीदवार चुनाव ना लड़े. जब हमने सही तथ्य मुख्य चुनाव आयोग के सामने रखें तब मामले उन्होंने हमें न्याय दिया. हमारे प्रत्याशी का पर्चा वैलिड हो गया. इसको लेकर मुख्य चुनाव आयोग का हम धन्यवाद करते हैं. “