महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हुए नाराज, लगाया ये आरोप
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले नेताओं का रूठना और मानना पार्टी के भीतर चलता रहता है ऐसा ही अब मामला महाराष्ट्र कांग्रेस में सामने आया है दरअसल महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुहम्मद आरिफ नसीम खान पार्टी की प्रचार समिति से इस्तीफा दे दिया आरिफ नसीम खान ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि मुंबई की महा विकास आघाडी ने किसी भी अल्पसंख्यक को इस चुनाव में टिकट नहीं दिया है
भाई अब इसको लेकर ए आई एम आई एम के नेता वारिस पठान ने भी प्रतिक्रिया दी है वारिस पठान ने वीडियो जारी कर कहा कि ” उचित तो यह है कि आपको उस पार्टी से इस्तीफा दे देना चाहिए, जो केवल मुस्लिमों को वोट चाहती है, लेकिन उनका नेतृत्व नहीं. ये पार्टियां दलितों और मुसलमानों के लिए कुछ नहीं करेंगी, लेकिन हम आपके लिए तैयार हैं.”
उन्होंने कहा “आरिफ भाई, आप एआईएमआईएम के टिकट पर चुनाव क्यों नहीं लड़ते, हम आपको मुंबई में टिकट देने को तैयार हैं, भले ही हमने पहले ही अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है, लेकिन मैं आपको गारंटी देता हूं कि हम उसे हटा दें” वही उसको लेकर शिवसेना उद्धव अच्छा के भी प्रवक्ता आनंद दुबे का भी बयान सामने आया है उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हर किसी को टिकट नहीं मिल सकता यह सिर्फ एक पार्टी नहीं बल्कि सभी का हाल है