Youngest Billionaire: केवल 19 साल की उम्र में इस लड़की को विश्व की सबसे युवा अरबपति होने का खिताब मिला है. फोर्ब्स ने हाल ही में विश्व के सबसे अमीर लोगो की लिस्ट जारी की है. इसमें कुल 2781 लोगों को जगह मिली है. इस लिस्ट में एक 19 वर्ष की लड़की ने भी जगह बनाई है. फोर्ब्स की बिलेनियर लिस्ट के मुताबिक केवल 19 साल की ब्राजीलियाई छात्रा लिविया वोइगट को विश्व की सबसे यंग बिलेनियर युवती होने का खिताब मिला है. इससे पहले यह खिताब इटली की 19 वर्ष की लड़की क्लेमेंटे डेल वेक्चिओ के पास था. वह लिविया वोइगट से केवल दो महीने बड़ी है.
कौन है लिविया वोइगट?
दुनिया की सबसे युवा बिलेनियर का खिताब जीतने वाली लिविया वोइगट एक बिजनेस परिवार से संबंध रखती हैं. उनका परिवार की कंपनी है जो बाजील की शीर्ष मोटर निर्माता कंपनियों में से एक है. WEG नाम की इस मोटर कंपनी में लिविया वोइगट का सबसे बड़ा व्यक्तिगत हिस्सा है. इस कंपनी की शुरुआत लिविया वोइगट के दादा Werner Ricardo Voigt ने की थी. फोर्ब्स की मुताबिक लिविया वोइगट की कुल नेट वर्थ 1.1 बिलियन डॉलर के आसपास है.
ये भी पढ़े ओटीटी पर रिलीज होकर टाइगर श्रॉफ की फिल्म फाइटर ने दी रणबीर कपूर की एनिमल को मात
भारत के सबसे युवा अरबपति कौन हैं?
जेरोधा के फाउंडर नितिन कामथ और निखिल कामथ का नाम भारत के सबसे युवा अरबपतियों की लिस्ट में टॉप पर है. इसके अलावा दिग्गज ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट सचिन और बिन्नी बंसल को भी भारत के सबसे युवा अरबपति का खिताब मिला है.
सावित्री जिंदल हैं भारत की सबसे अमीर महिला
फोर्ब्स द्वारा जारी की गई बिलेनियर्स की लिस्ट में करीब 200 भारतीयों ने अपनी जगह बनाई है. मुकेश अंबानी भारत और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में उभरे हैं, वहीं जिंदल ग्रुप की चेयरपर्सन सावित्री जिंदल भारत की सबसे अमीर महिला बन गई है. उनकी नेट वर्थ 35.5 बिलियन डॉलर है.
ये भी पढ़े Bade miya chotte miya advanced booking:कबसे खरीद सकते है इस फिल्म की घर बैठे टिकट?
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.