पुणे घटना पर बोले राहुल गांधी, ज़मानत पर उठाया सवाल
पुणे में एक ऐसी घटना सामने आई जिसने सभी को चौंका कर रख दिया. दरअसल पैसे के नशे में चूर एक रईसजादे ने अपनी पोर्श कार से दो लोगो को कुचल दिया. मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. पुलिस ने तब एक्शन और गाड़ी चलाने वाले शख्स को गिरफ्तार किया. यहां तब आपको सब सही लग रहा होगा, लेकिन गिरफ्तारी के कुछ समय बाद ही रईसजादे को छोड़ दिया गया. वहीं अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस जमानत पर सवाल खड़े किए हैं.
क्या बोले राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि ”नमस्कार मैं राहुल गांधी… बस ड्राइवर, ट्रक ड्राइवर, ओला, ऊबर और ऑटो ड्राइवर अगर गलती से किसी को मार देते हैं, तो 10 साल की जेल हो जाती है और चाबी उठाकर फेंक देते हैं. अगर अमीर घर का 16-17 साल का बेटा पोर्श कार को शराब पीकर चलाता है. और दो लोगों की हत्या करता है तो उसे कहा जाता है कि निबंध लिख दो.”
कही ये बात
आगे राहुल ने कहा कि बस ड्राइवर, ट्रक ड्राइवर या ऑटो ड्राइवर से निबंध क्यों नहीं लिखवाया जाता. नरेंद्र मोदी से पूछा गया कि दो हिंदुस्तान बन रहे हैं. एक अरबपतियों का और एक गरीबों का. उनका जवाब आता है कि क्या मैं सबको गरीब बना दूं. वहीं उन्होंने इसके बाद कहा की सवाल न्याय का है. बता दें इस घटना का जिक्र हर तरफ काफी जोर पर है, सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ इस घटना की ही बातें चल रही है
.