चुनाव में सक्रिय हुए केजरीवाल, कही ये बात
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल लगातार चुनाव प्रचार में जुटे हैं. जेल से बाहर आते ही वो सियासत में सक्रिय हो गए हैं. अरविंद केजरीवाल हार दिन हो रोड शो और रैलियां कर रहे हैं. आज भी उन्होंने कई जनसभाओं को संबोधित किया. इसके साथ ही उन्होंने जनता से खूब सारे वादे भी किए. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने क्या कुछ कहा है अपको बताते हैं.
क्या बोले केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ”मैं 20 दिनों के लिए बाहर आया हूं, लेकिन अगर आपने झाड़ू का बटन ज़ोर से दबा दिया तो मुझे वापस जेल नहीं जाना पड़ेगा. इन्होंने मुझे केवल इसलिए जेल भेजा, क्योंकि मैंने दिल्ली वालों की भलाई के लिए काम किया. बीजेपी वालों से जनता के हित के काम देखे नहीं गये और इन्होंने मुझे जेल भेज दिया.”
कही ये बात
उन्होंने आगे कहा कि ”मैं एक छोटा सा आदमी हूं. हमारी छोटी सी पार्टी है. मुझे इन्होंने जेल में क्यों भेजा? मेरा क्या कसूर है? मेरा कसूर ये है कि मैंने आपके बच्चों के लिए अच्छे स्कूल बनवाएं और शिक्षा का इंतजाम किया. मेरा कसूर ये है कि आपके घर में कोई बीमार हुआ तो मैंने उनके फ्री इलाज और फ्री में दवाइयों को इंतजाम किया. मोहल्ला क्लीनिक बनाए, अस्पताल बनाए, स्कूल बनवाए, यही मेरा कसूर है.”