कोबरा कांड मामले में Elvish yadav पर हुई 1200 पन्नो की चार्ज शीट तैयार, अभी भी खतरे में

0

Elvish yadav snake venom case: एल्विश यादव को उनकी इतनी सुर्खियो मैं आने की वजह से सब आखिर कौन नही जानता. अभी हाल ही में के एल्विश यादव पर सांपको का जहर बेचने पर वो 5 दोनो तक जेल में थे. लेकिन उनको बैल मिलगायी थी, पर बेल मिलने से यह मतलब नहीं की अनवर लगे सारे इल्जाम से बरी हो चुके है. पुलिस द्वारा चार्जशीट में उनका नाम भी दाखिल है.

एल्विश के खिलाफ तैयार हुई चार्ज शीट

बिग बॉस ओटीटी जीतने के बाद जब उनपार पहली बार सांपो का जहर बेचने का आरोप मेनेका गांधी ने लगाया था तो किसी ने यकीन ही नहीं किया. लेकिन बाद में यह मामला इतनी तुल पकड़लेगा किसी ने सोचा भी नही था. नोएडा पुलिस ने अभी हाल ही में एल्विश यादव और 8 और लोग जिसका इस केस से लेना देनां है उन्पर 1200 पन्नो की चार्ज शीट तैयार की है. पुलिस का कहना है की जो भी लोग सांपो और सांपो का जहर बेचते हुए पकड़े गए है उन सब से एल्विश यादव संपर्क में थे. इसके इलावा एल्विश पर ड्रग्स फाइनेंस करने का भी इल्जाम था.

यूट्यूबर मैक्सटर्न के साथ मार पीट के लिए गुड़गांव पुलिस भी एल्विश की फिरात में थी. रिहाई के बाद गुड़गांव में वहा भी एल्विस ने अपना बयान दिया. अभी तक भी एलव्सि यादव की दिक्कतें काम होने का नाम ही नही ले रही.

क्या था पूरा मामला

सबसे पहले एक एनजीओ से मानेका गांधी ने एल्विश यादव पर आरोप लगाया था की वो सांपो का जहर बेचते है और दिल्ली के फार्म हाउस में रेव पार्टी करते है. जहा बहुत अलग अलग प्रकार के नशे करते है और बाहरी लड़किया होती है. पहले इस बात से इंकार किया इल्विश ने लेकिन बाद में पुलिस ने कई साप बरामद किए एक पार्टी से जिन सांपो का वेनम नही था और उनके पास 20 एम एल सांपो का जहर भी बरामद हुआ था. 50-50 हजार के बॉन्ड के जरिए उन्हें 5 दिन बाद बैल दे दी गई थी. अब इस केस पर क्या फैसला होता है वो तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.