केजरीवाल को लेकर क्या बोले अशोक गहलोत, कही ये बात
Ashok Gehlot: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी पार्टियां सक्रिय हैं. दिल्ली के चुनाव से पहले इंडिया ब्लॉक के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई. दरअसल दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने राहत दी. वहीं जेल से बाहर आते ही केजरीवाल चुनाव में काफी एक्टिव दिख रहे हैं. अब केजरीवाल के मसले पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने भाजपा को घेरा है.
क्या बोले गहलोत
अशोक गहलोत ने पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि ”अरविंद केजरीवाल एक राजनीतिक दल के प्रमुख हैं, यहां तक कि उनके खिलाफ आरोप भी तय नहीं किए गए हैं. उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है. या तो आप उन्हें पहले गिरफ्तार करते, या चुनाव के बाद. विपक्ष के खिलाफ एक के बाद एक की गई इस तरह की कार्रवाइयों की वजह से आज बीजेपी की स्थिति खराब हो गई है.”
केजरीवाल को लेकर कहा ये
अशोक गहलोत ने ये भी कहा कि देश की सर्वोच्च अदालत ने एक मुख्यमंत्री को प्रचार करने के लिए जमानत दी है. आप सोच सकते है की इतना बड़ा फैसला कैसे लिया गया. बता दें देश की सबसे बड़ी अदालत ने 10 मई को अरविंद केजरीवाल को राहत दी थी. कोर्ट ने केजरीवाल को 1 जून तक के लिए उन्हें अंतरिम जमानत दी. बता दें अरविंद केजरीवाल को 2 जून को कोर्ट के सामने सरेंडर करना होगा. हालाकि 1 जून के बाद कोर्ट क्या फैसला लेता है ये भी देखने वाली बात होगी.