कांग्रेस ने पीएम मोदी को घेरा, मोहन भागवत का किया ज़िक्र
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आ गए हैं वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर एक बार प्रधानमंत्री बन चुके हैं वही हाल ही में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने एक बयान दिया है जिसकी चर्चा सियासी गलियारों में खूब हो रही है वहीं अब इसको लेकर कांग्रेस पार्टी के पूर्व नेता और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना सदा है कपिल सिब्बल ने कहा कि कम से कम भागवत की ही बात मान लो फिर कैमरा लेकर ध्यान करने चले जाना
कांग्रेस पार्टी के पूर्व नेता और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा कि “मोदी जी इस पर ध्यान दें, कश्मीर (रियासी) में बढ़ता आतंकवाद, मणिपुर में सामाजिक अशांति, बेरोजगारी, महंगाई, आप हमारी बात नहीं सुनेंगे, यह आपके डीएनए में नहीं है. कम से कम मोहन भागवत की बात तो सुनिए और फिर विवेकानंद रॉक मेमोरियल जाकर बिना कैमरे के ध्यान करें.”
सिंबल ने अपने एक अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि “मैं महीनों से यह कह रहा हूं, बयानों से ‘हम बनाम वे’ का माहौल बनाया जा रहा है. हमें देश को आगे ले जाने की जरूरत है. मैं मोहन भागवत के बयान का स्वागत करता हूं.” साथी आपको बता दे कपिल सिब्बल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बनी नई सरकार को शुभकामनाएं भी दी साथी कपिल सिब्बल ने मणिपुर की घटना का भी उल्लेख किया