ओडिसा में क्या बोले अमित शाह, नवीन पटनायक पर किया हमला
लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण का मतदान 1 जून को होना है इस लोकसभा चुनाव का या आखिरी चरण होगा इसके बाद 4 जून को मतगणना की तारीख है ऐसे में 1 जून को उड़ीसा की सीटों पर भी मतदान होना है इसी क्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उड़ीसा पहुंचे इस दौरान उन्होंने सत्ता में चला रही बीजेडी की सरकार पर जमकर निशाना सदा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नवीन पटनायक को लेकर कई बातें कहीं.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जैसे ही राज्य में भाजपा की सरकार आएगी वैसे ही 18 महीने के अंदर सभी चित फंड के मामले को सामने रखा जाएगा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नवीन पटनायक पर हमला बोलते हुए कहा कि जब पूरा देश राम उत्सव मना रहा था तब नवीन पटनायक और उनके उत्तराधिकारी तमिल बाबू उड़ीसा की जनता को रोकने की कोशिश कर रहे थे
भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने कहा कि सभी किसानों का धान 3,100 रुपये प्रति क्विंटल खरीदा जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि माताओं-बहनों को सुभद्रा योजना के तहत 2 साल में 50 हजार रुपये का वाउचर दिया जाएगा. अमित शाह ने कहा कि हर मछुआरे को 10,000 रुपये का वार्षिक भत्ता, 3,000 रुपया बुनकर सम्मान निधि और एक साल में 1.5 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी. साथ ही बीजेपी ओडिशा में युवाओं को रोजगार देगी, बुनियादी ढांचे का विकास करेगी और आईटी पार्क बनाएगी.