आरक्षण पर लालू यादव ने पीएम मोदी को घेरा, जनता से की अपील
लोकसभा चुनाव 2024 में कई मुद्दे सुर्खियों में रहें, इन्ही मुद्दों में से एक मुद्दा रहा आरक्षण का. आरक्षण को लेकर विपक्ष लगातार भाजपा सरकार पर हमलावर रहा, वहीं भाजपा ने आरक्षण को लेकर कई बातें कही. अब इस मुद्दे पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बड़ी बात कही है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने देशवासियों से भावुक अपील की. उन्होंने आरक्षण के मुद्दे पर भाजपा और पीएम मोदी को घेरा.
क्या बोले लालू
अपने एक्स अकाउंट से अपील करते हुए लालू प्रसाद यादव ने लिखा कि “प्यारे देशवासियों, सतर्क और सावधान हो जाइए! भाजपा आपका आरक्षण, देश का लोकतंत्र और संविधान खत्म करने पर तुल गया है. देश का संविधान नहीं रहेगा तो देश में लोकतंत्र भी नहीं रहेगा. आप देश के समान रूप से नागरिक भी नहीं रहेंगे. आप ऐसे नागरिक नहीं रहेंगे जिनके पास अधिकार होंगे, संवैधानिक सुरक्षा और उपचार के उपाय हों. आप चंद लोगों के गुलाम मात्र रह जाएंगे.”
कही ये बात
उन्होंने आगे कहा कि “संविधान है तो आरक्षण है और आरक्षण है तो गैर बराबरी, उत्पीड़न एवं अत्याचार से सुरक्षा है. समानता का भाव है, उपचार है. भाजपाई चाल चरित्र से समता विरोधी हैं. ये लोग संविधान व आरक्षण खत्म कर समाज में गैर बराबरी बढ़ा लोगों को पुनः मानसिक गुलाम बनाना चाहते हैं.” बता दें लालू यादव समेत विपक्ष के कई नेता समय समय पर भाजपा पर लोकतंत्र खत्म करने और आरक्षण खत्म करने का आरोप लगाते रहे हैं.