Tejashwi Yadav: लोकसभा चुनाव 2024 में आरक्षण का मुद्दा हर तरफ गरमाया हुआ है. बीते सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंच से आरक्षण को लेकर एक बयान दिया. उन्होंने कहा कि दलितों के आरक्षण को मुसलमान में कभी नहीं देंगे. अब इस बयान को लेकर बिहार में भी सियासी पारा चढ़ चुका है. बिहार में नेता प्रतिपक्ष और उपमुख्यमंत्री रहे तेजस्वी यादव ने भाजपा समेत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला किया है, तेजस्वी यादव ने क्या कहा आपको बताते हैं.
कर्पूरी ठाकुर का किया ज़िक्र
तेजस्वी यादव ने अपने बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जानकारी का अभाव नही है. उन्होंने आगे कहा कि कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिया गया लेकिन आप उन्हीं के विचारों का विरोध कर रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि “जब पहली बार कर्पूरी ठाकुर जी मुख्यमंत्री बने थे, तो जितने भी सामाजिक और पिछड़ी जाति थे चाहे किसी भी धर्म के हों सबको पहली बार आरक्षण मिला था.”
कही ये बात
आगे तेजस्वी ने कहा कि “जेडीयू के नेताओं से पूछिए वह इस पर क्या कहते हैं कर्पूरी जी के निर्णय को गलत कहना क्या उचित है. पहली बार आरक्षण मिला था चाहे किसी भी धर्म में सामाजिक तौर पर जो पिछड़ी जाति के हैं और मंडल कमीशन में भी 84 से 85 ऐसी पिछड़ी जातियां जो है उनको मिलने की सिफारिश हुई थी.” बता दे बिहार में दो चरणों का मतदान पूरा हो गया है. तीसरे चरण में भी बिहार में मतदान होना है लेकिन इससे पहले सियासी पारा काफी बढ़ चुका है.
ये भी पढ़ें:- कृष्णा मुखर्जी ने खुलकर बात की उनके साथ हुई उत्पीड़न मामले पर, इंटरव्यू में कबूला सच
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।