आदित्य ठाकरे ने कही ये बात, जाने क्या कहा
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना उद्धव अच्छा के प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने आज मीडिया से बातचीत की. मीडिया से बातचीत करते हुए आदित्य ठाकरे ने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. आदित्य ठाकरे ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भी कई दावे किए. उन्होंने कहा कि “इस बार लोग महा विकास अघाड़ी को वोट देने के लिए आतुर हैं. बीजेपी के 400 पार का नारा इस बार खोखला साबित होने जा रहा है.”
क्या बोले आदित्य ठाकरे
आदित्य ठाकरे ने कहा कि “हम स्थानीय लोगों के साथ हैं, अगर लोग इसके खिलाफ हैं, तो हम लोगों के साथ रहेंगे.” स्थानीय लोगों ने इस प्रोजेक्ट का विरोध किया है और इसे अपनी आजीविका के लिए खतरा बताया है. वे राज्य और केंद्र सरकार के साथ बातचीत करना चाहते हैं ताकि उनकी चिंता दूर हो सके. इसका अलावा आदित्य ठाकरे ने कहा, “शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे एक ही पार्टी रहेगी.”
कही ये बात
आदित्य ने मीडिया के सामने शिवसेना के चुनावी सिंबल पर भी अपनी बात रखी, उन्होंने कहा कि “हमें उम्मीद है कि पार्टी का चुनाव चिन्ह चुराने वाले चोरों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का फैसला आएगा और ये हमें मिल जाएगा.” इसके साथ ही आदित्य ठाकरे ने इलेक्टोरल बॉन्ड पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, “चंदा लो धंधा दो, इनकी पॉलिसी है, दुनिया का सबसे बड़ा इलेक्टोरल बॉन्ड का इतना बड़ा घोटाला सामने आया है. लोग देख रहे हैं.”