आखिर क्यों सलमान खान के भाईयो की शादी नही टिक पाई?, अरबाज खान ने किया खुलासा
Arhaan Khan show Dumb Biryani: रिलेशनशिप के बारे में बात करते हुए अरबाज खान ने कहा- ‘किसी भी रिश्ते में टाइम देना जरूरी होता है. साथ ही हमेशा रिश्ते में लेने से ज्यादा देने में विश्वास होना चाहिए.
अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के बेटे अरहान खान ने हाल ही में अपने शो ‘दम बिरयानी’ का पहला एपिसोड शूट किया है. इस दौरान पहले एपिसोड में अरबाज और सोहेल खान पहुंचे. सलमान खान के दोनों भाईयों ने शो में पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बातचीत की. यहां तक कि अरबाज-सोहेल ने टूटी शादियों और रिश्ते खराब होने के पीछे के कारण का भी खुलासा किया.
क्यों टूटा सलमान खान के भाईयों का घर?
रिलेशनशिप के बारे में बात करते हुए अरबाज खान ने कहा कि ‘किसी भी रिश्ते में टाइम देना बहुत जरूरी होता है. साथ ही हमेशा रिश्ते में लेने से ज्यादा देने में विश्वास होना चाहिए. कुछ लोग ऐसे हैं जो सिर्फ रिश्ते में सामने वाले इंसान से लेना सोचते हैं, वो भूल जाते हैं कि खुद क्या लेकर आए हैं. हर रिश्ते में कमिटमेंट होना जरूरी होता है.’
अरबाज ने बताया कि, ‘कैसे किसी भी इंसान को खुशी के लिए अपने पार्टनर पर निर्भर नहीं रहना चाहिए. हालांकि, उन्होंने कहा कि अगर किसी रिश्ते में धोखा होने लगे तो उसे खत्म कर देना चाहिए. अगर आज मैं आपके लिए अच्छा फील करता हूं, कल मैं नहीं करूंगा, तो हर दूसरे दिन शादियां और रिश्ते टूट जाएंगे.’
‘रिश्ते में एक्साइटमेंट खत्म हो जाती है तो…’
वहीं सोहेल खान ने कहा कि, ‘हर रिश्ते की एक एक्सपायरी डेट होती है और जब रिश्ते में एक्साइटमेंट खत्म हो जाती है तो आपको फिर उस रिश्ते से आगे बढ़ना चाहिए. हम रिश्तों में इस बात को लेकर दबाव में रहते हैं कि दूसरे व्यक्ति या खुद के साथ क्या होने वाला है. आप एक दवा या कोई चॉकलेट खरीदते हैं तो इनकी भी एक्सपायरी डेट होती है.’
बता दें कि अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा की शादी साल 1998 में हुई थी. लेकिन इस कपल ने साल 2017 में तलाक ले लिया था. इसके बाद अरबाज ने शूरा के साथ निकाह किया है. वहीं सोहेल खान ने साल 1998 में सीमा सजदेह से शादी की थी. रिश्तों में खटास की वजह से इन दोनों ने भी 2022 में तलाक ले लिया था.