आखिरी चरण के लिए थमा प्रचार, 1 जून को होगा मतदान

0

लोकसभा चुनाव 2024 का चुनाव प्रचार आज थम गया. आज आखिरी फेज़ के चुनाव प्रचार हुए. आने वाली 1 जून को आखिरी चरण का मतदान होगा. इस आखिरी चरण में 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश मिला कर कुल 57 लोकसभा सेटों पर मतदान होना है. इस चरण में कई हॉट सेटों शामिल है. जैसे की यूपी की वाराणसी सीट. उत्तर प्रदेश की वाराणसी सीट पर एक जून को मतदान है ये सीट भाजपा के लिए बेहद अहम है. दरअसल इस सीट से खुद पीएम मोदी चुनावी मैदान में है.

 

 

वहीं इसके साथ ही इस आखिरी चरण में यूपी के साथ साथ बिहार, पंजाब हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों में भी चुनाव है. पंजाब में इंडिया गठबंधन और भाजपा दोनों के लिए ही काफी मुश्किल है. दरअसल पंजाब में इंडिया गठबंधन अलग अलग है. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दोनो अलग अलग चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं बता करे भाजपा की तो पंजाब भाजपा के लिए पहले से ही काफी मुश्किल है. दरअसल भाजपा की पकड़ पंजाब में थोड़ी ढीली है.

 

वहीं इस आखिरी चरण में हिमाचल की भी 4 लोकसभा सेटों पर मतदान है. इन सेटों में सबसे चर्चित सीट है हिमाचल की मंडी सीट. इस सीट से भाजपा ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को टिकट दिया है तो वहीं कांग्रेस पार्टी ने विक्रमादित्य सिंह को मैदान में उतारा है. वहीं बिहार की पटना साहिब लोकसभा सीट भी चर्चा में है, दरअसल इस सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद भाजपा के उम्मीदवार है, वहीं कांग्रेस ने इस सीट से मीरा कुमार के बेटे को टिकट दिया है.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.