अमित शाह ने जीत को लेकर किया नया दावा, जानिए क्या कहा
Amit Shah: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर लोग अलग अलग तरह के कयास लगा रहे हैं, साथ ही कई पार्टियों का अलग-अलग दावा भी है. भाजपा जहां एक ओर 400 पार का नारा दे रही है तो वहीं अब भाजपा ने जीत को लेकर नया आंकड़ा पेश किया है. भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह ने आज जीत को लेकर नया दावा पेश किया. गृह मंत्री अमित शाह आज पश्चिम बंगाल के बनगांव पहुंचें, इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित किया.
शाह ने किया दावा
गृहमंत्री अमित शाह ने बनगांव में जन सभा को संबोधित करते हुए जीत को लेकर नया दावा पेश किया है. दरअसल देश में चार चरणों का मतदान संपन्न हो गया है. अब महज़ तीन ही चरण बचे हैं. यानी कुल मिला कर देश में 380 सेटों पर मतदान की प्रक्रिया पूरी हो गई है. वहीं इसी बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने इन सेटों पर जीत को लेकर आज बड़ा दावा किया.
क्या बोले शाह
अमित शाह ने जन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि “चार चरण के मतदान पूरे हो गए हैं. 380 सीटों का चुनाव पूरा हो गया है. बंगाल में 18 सीटों का चुनाव पूरा हो गया है. आज मैं बता कर जाता हूं कि 380 में से पीएम मोदी 270 सीट लेकर पूर्ण बहुमत प्राप्त कर चुके हैं, आगे की लड़ाई 400 पार करने की है.” वहीं इसके साथ ही अमित शाह ने CAA को लेकर भी कई बातें कही. उन्होंने CAA के नागरिकता को लेकर भी अपनी बात रखी. वहीं बता दें पश्चिम बंगाल में पांचवें चरण में भी मतदान है.