अपर्णा यादव के सवाल पर क्या बोल गए अखिलेश यादव?

0

घर की राजनीति लड़ाई जब मंच पर खुलकर सामने आने लगे तब ऐसे में सवाल उठाने लाजिम हो जाता है उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव आजमगढ़ में चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए पहुंची दरअसल अपर्णा यादव सपा प्रत्याशी और अपने जेठ धर्मेंद्र यादव के समर्थन में नहीं बल्कि उनके खिलाफ चुनाव प्रचार के लिए पहुंची अपर्णा यादव ने भाजपा प्रत्याशी निरहुआ के समर्थन में जनसभा की.

 

ऐसे में जब अपर्णा यादव को लेकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव से सवाल किया गया तब उन्होंने सवाल के जवाब को घुमा दिया दरअसल सपा अध्यक्ष बलिया में जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे उसके बाद जब पत्रकारों ने उनसे अपने यादव को लेकर सवाल किया तो उन्होंने सवाल का सही जवाब न देकर बातों को घुमा दिया

 

अपर्णा यादव को लेकर जब सवाल हुआ तो इसमें अखिलेश यादव ने कहा कि “ये कोई बड़ा मुद्दा नहीं है. बड़ा मुद्दा ये है कि बलिया आते-आते ये डबल इंजन का धुआं क्यों निकल जाता है.” सपा अध्यक्ष लगातार इस सवाल को डालते हुए दिखे वही अखिलेश यादव ने आगे कहा कि ये लड़ाई संविधान बचाने की है. इस लड़ाई में पीडीए परिवार साथ है और हमारे सनातन जी का नाम तो आप जानते ही है जिसका कोई शुरु और अंत है ही नहीं..इन्होंने तो पहले ही चुनाव जीत लिया..पिछली बार ये रह गए थे लेकिन इस बार ये सीधा लोकसभा जाने वाले हैं

.

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.