Ghaziabad News: यौन क्रिया सिखाने वाली गाजियाबाद की यूट्यूबर ‘कुंवारी बेगम’ को पुलिस ने किया अरेस्ट, कमरे से मोबाइल और लैपटॉप बरामद

0

Ghaziabad News: यौन कार्यों को बढ़ावा देने वाले यू-ट्यूब गेमिंग चैनल चलाने वाली शिखा मैत्रेय को गाजियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शिखा मैत्रेय के खिलाफ गाजियाबाद में एफआईआर दर्ज की गई है। ऑनलाइन यूट्यूब के माध्यम से बच्चों को स्पष्ट यौन कृत्यों के लिए प्रेरित करने तथा बच्चों के प्रति दुर्व्यवहार को बढ़ावा देने वाली यूटयूबर शिखा मैत्रेय उर्फ कुंवारी बेगम को अरेस्ट कर लिया है। उसके खिलाफ राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग और राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी एक्शन लेने की बात कही है मामला आयोग तक पहुंचने के बाद गाजियाबाद के कौशांबी थाने में एफआईआर दर्ज हुई है।

कमरे से मोबाइल और लैपटॉप बरामद

कुंवारी बेगम नाम के एक यू-ट्यूब चैनल को चलाने वाली युवती पर केस दर्ज करने के बाद पुलिस उसकी तलाश कर रही हैं एसीपी दिनेश पी ने बताया कि इस मामले में दीपिका नारायण भारद्वाज की शिकायत पर केस दर्ज किया है। जांच के दौरान उसके कमरे से मोबाइल और लैपटाप के अलावा अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। शिकायत में बताया है कि युवती ने विडियो में नवजात बच्चों के बलात्कार के तरीके बताए हैं, विडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर आलोचना शुरू हुई तो एकम न्याय की फाउंडर और शिकायतकर्ता दीपिका ने इसको संज्ञान में लिया उन्होंने बताया कि नवजात बच्चों को लेकर विडियो में जिस तरह बोला गया है। वह शर्मसार करने वाला है युवती के द्वारा प्रयोग किए गए शब्दों से समाज पर बुरा असर पड़ेगा।

यूट्यूब पर सिखाती थी यौन क्रियाएं 

दरअसल बात ये है कि यूट्यूब पर कुंवारी बेगम नाम से चैनल बना हुआ था इस चैनल पर यूट्यूबर महिला गंदी बात सिखाती थी वह बताती थी कि बच्चों का यौन शोषण कैसे किया जाए। मास्टरबेट कैसे किया जाए? इस तरह की ना जाने कितनी अश्लील औऱ गंदी बात वह सिखाती थी वह यूट्यूब पर बच्चों के यौन शोषण के कई तरीके बताती थी।

ये भी पढ़ें- Dehradun Conversion News: सहेली ने अश्लील फोटो वायरल करने की दी धमकी, जबरन करवाया धर्म परिवर्तन

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.