Atishi Meets Arvind Kejriwal: आतिशी सिंह और राघव चड्ढा ने की सीएम अरविंद से जेल में मुलाकात, दिल्ली के मुख्यमंत्री ने दिए ये निर्देश

0

Atishi Meets Arvind Kejriwal: दिल्ली सरकार में मंत्री अतिशी सिंह और नेता राघव चड्ढा ने गुरुवार 13 जून को तिहाड़ जेल में जाकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की है इसके बाद आतिश ने कहा कि सीएम ने विधायकों को निर्देश दिया है कि पानी संकट के बीच जनता के बीच रहना और ध्यान देना कि लोगों को कोई परेशानी ना हो।

सीएम केजरीवाल ने दी ये सलाह 

जल बोर्ड मंत्री अतिशी ने मीडिया में आकर कहा कि सीएम केजरीवाल ने उनसे भीषण गर्मी के बीच बिजली और पानी की स्थिति के बारे में पूछा है आतिशी सिंह आगे कहा कि सीएम केजरीवाल ने उनसे कहा है कि जो भी कदम उठाने की जरूरत है वह उठाया जाए विधायकों ने अपने इलाकों में जाकर समस्या का समाधान करने की हिदायत दी है माना जा रहा है कि मुलाकात तिहाड़ जेल के मुलाकाती स्थान में हुई थी।

मुलाकात से पहले ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दिल्ली में पानी की किल्लत बढ़ती जा रही है। जिसमें भाजपा राजनीति कर रही है यह हमें समझना पड़ेगा कि दिल्ली में जो भी पानी सप्लाई होता है वह यमुना से आता है वजीराबाद प्लांट में जो पानी आता है वह यमुना नहर से आता है अब अगर हरियाणा पीछे से पानी नहीं छोड़ेगा तो दिल्ली के सारे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट काम करना कम कर देंगे।

सीएम अरविंद केजरीवाल कब गए थे जेल?

सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया था जिसके पश्चात उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने 10 में को लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए अंतिम जमानत दी 21 दिनों के अंतिम जमानत के बाद सीएम केजरीवाल ने दो जून को तिहाड़ जेल में सरेंडर कर दिया था।

गौरतलब है कि आतिशी के पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार (12 जून) को आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल से तिहाड़ जेल में मुलाकात की थी दोनों नेताओं ने हाल में हुए लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन पर चर्चा की आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बैठक के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी मौजूद थीं।

ये भी पढ़ें- NEET UG Paper Result 2024: NEET को लेकर सुप्रीम फैसला ने लिया बड़ा फैसला, शिक्षा मंत्री ने कहा- पेपर लीक का कोई सबूत नहीं…

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.